Actor Alok Pandey interview with Vijit Singh

0

अभिनेता आलोक पाण्डेय I Actor Alok Pandey
उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर से ताल्लुक़ रखने वाले आलोक की अभिनय यात्रा का प्रारम्भ रंगमंच से हुआ। भारतेन्दु नाट्य अकादमी से अभिनय का व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आलोक ने फ़िल्मों का रूख कर लिया। अपने उम्दा अभिनय कौशल से आलोक बहुत जल्द प्रकाश में आ गए। फ़िल्म MS Dhoni – The untold story, बाटला हाउस, लखनऊ सेंट्रल और स्पेशल ops जैसी फ़िल्मों में अपने सशक्त अभिनय से आलोक सभी की पसंद बन गए। छोटे से शहर से निकलकर मुंबई जैसे महानगर में अपनी पहचान बनाने वाले आलोक नई पीढ़ी के लिए उम्मीद की एक किरण हैं।

हमारे ख़ास शो ‘The Musafir Kissonwala Studio with Vijit Singh’ में जानिए अभिनेता आलोक पाण्डेय के जीवन से जुड़े कुछ रोचक क़िस्सों के बारे में।

@VijitSinghStudio

Spread the love