Comedian Sunil Pal interview with Vijit Singh

0

सुनील पाल हिन्दी कॉमेडी जगत का वो नाम है जिन्होंने Stand-up Comedy को नयी परिभाषा दी। 2005 में सुनील पाल भारत के पहले Stand-up Comedy शो The Great Indian Laughter Challenge season 1 के विजेता बने। इस शो ने सुनील पाल को घर-घर में लोकप्रिय बना दिया। सुनील पाल भारत के साथ ही दुनिया के अलग-अलग मुल्कों में हिन्दी comedy के सैकड़ों shows कर चुके हैं। 15 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम कर चुके सुनील की खुद के द्वारा लिखित और निर्देशित फ़िल्म ‘भावनाओं को समझो’ को Guinness Book of world record में जगह मिली है। गाँव के Orchestra में काम करने से लेकर पूरी दुनिया में अपने हुनर का परचम लहराने वाले सुनील पाल की यात्रा बेहद दिलचस्प और प्रेरणादायी है।

हमारे ख़ास शो ‘The Musafir Kissonwala Studio with Vijit Singh’ में जानिए Comedian सुनील पाल के जीवन से जुड़े कुछ रोचक क़िस्सों के बारे में।

@VijitSinghStudio

Spread the love