गीतकार डॉ. सागर I Lyricist Dr.Sagar
उत्तर प्रदेश के बलिया से ताल्लुक़ रखने वाले डा.सागर हिंदी एवं भोजपुरी के उम्दा गीतकार है। डा. सागर ने बॉलीवुड की तमाम फ़िल्मों जैसे ‘मैं और charles’ ‘अनारकली ऑफ आरा’ दास देव, setters, वाह ताज, आदि में गीत लिखकर लोगों के दिलों में जगह बनायी। अपनी हिंदी लेखनी से पहचान बनाने वाले डॉक्टर सागर, भोजपुरी की भी तमाम फ़िल्मों के लिए गीत लिखे हैं। डा.सागर द्वारा लिखा गया पहला भोजपुरी रैप गीत ‘बंबई में का बा!’ ने उन्हें ख़ासा लोकप्रिय बनाया। दुनिया के तमाम मुल्कों में इस गीत को लोकप्रियता मिली और इसके साथ ही गीतकार के रूप में डॉक्टर सागर को नयी पहचान भी मिली।
हमारे ख़ास शो ‘The Musafir Kissonwala Studio with Vijit Singh’ में जानिए गीतकार डॉ. सागर के जीवन से जुड़े कुछ रोचक क़िस्सों के बारे में।
@VijitSinghStudio