Sardar Udham I Movie Review

0

Sardar Udham I Amazon Prime Video I Movie Review by Vijit Singh

जब सैकड़ों बेक़सूर निहत्थे लोगों को लाश में तब्दील कर दिया जाए, जब मरे हुए लोगों के ढेर से कुछ अंतिम सांसें गिन रहे लोगों को चिन्हित करना मुश्किल हो जाए, जब अपनों के साथ ही अपने प्रेम को भी लाश के ढेर में पाया जाए, जब लाशें इतनी ज़्यादा हों कि उसे गिनने में कई दिन लग जाएं, तब एक बीस साल का लड़का लेता है शपथ कि चाहे पूरा जीवन खप जाए लेकिन जिसके इशारे पर सैकड़ों निहत्थे लोगों पर गोलियाँ बरसाई गयी हैं उसे ज़िंदा नहीं छोड़ूँगा। जो कसम उस लड़के ने बीस वर्ष की उम्र में खाई थी उसे चालीस की उम्र तक पहुँचते-पहुँचते पूरा भी कर दिया। पूरी दुनिया उस लड़के को सरदार उधम सिंह के नाम से जानती है।
जिस घटना का हम ज़िक्र कर रहे हैं वो है 13 अप्रैल 1919 को जलियाँवाला बाग़ में हुआ नरसंहार, जिसका निर्देश दिया था जनरल डायर ने।
Amazon Prime Video पर रिलीज़ ‘Sardar Udham’कहानी है सन् 1919 से 1940 की। इन इक्कीस वर्षों में सरदार उधम सिंह ने भारत से निकलकर तमाम देशों की यात्रा करते हुए कैसे जनरल डायर को मारकर जलियाँवाला बाग नरसंहार का बदला लिया उसको बहुत ही विस्तृत एवं प्रभावशाली रूप से दर्शाया गया है।
विकी कौशल समेत सभी कलाकारों का अभिनय बेहद उम्दा है। जलियाँवाला बाग नरसंहार को जिस तरह फिल्माया गया है वो इतना वास्तविक है कि देखते वक़्त कलेजा काँप जाता है।
देश के लिए सरदार उधम सिंह द्वारा किया गए त्याग, समर्पण और बलिदान को उचित तरह से रेखांकित करने में ये फ़िल्म पूरी तरह कामयाब होती है।
एक कारण से ये फ़िल्म हिन्दी भाषी दर्शकों से थोड़ी दूर रह जाती है और वो है भाषा। फ़िल्म के ज़्यादातर संवाद अँग्रेजी में हैं, हालाँकि हिन्दी sub title के माध्यम से भी फ़िल्म को देखा जा सकता है लेकिन फिर भी हिन्दी भाषी दर्शकों के लिए ये स्थिति थोड़ी असहज बन पड़ी है।
हमारे पूर्वजों की गौरव गाथा को फ़िल्म के रूप में ढालने के जो निरंतर प्रयत्न किए जा रहे हैं वो बेहद ज़रूरी इसलिए भी हैं ताकि वर्तमान पीढ़ी जान सके कि कितने त्याग और बलिदान
की बुनियाद पर इस देश की स्वतन्त्रता रूपी इमारत खड़ी है।
अंत में बस इतना ही कि बॉलीवुड का वर्ल्ड क्लास सिनेमा देखना हो तो Sardar Udham ज़रूर देखें। निर्देशक के तौर पर सूजीत सरकार ने इस फ़िल्म के माध्यम से अपने ताज में एक और सितारा गढ़ लिया है।

Vicky Kaushal as Sardar Udham Singh

Directed by Shoojit Sircar

Cast of Sardar Udham

  • Vicky Kaushal as Sardar Udham Singh.
  • Shaun Scott as Michael O’Dwyer.
  • Stephen Hogan as Detective Inspector Swain.
  • Amol Parashar as Bhagat Singh.
  • Banita Sandhu as Reshma.
  • Kirsty Averton as Eileen Palmer.
  • Andrew Havill as General Reginald Dyer.
  • Ritesh Shah as Koppikar.
Vicky Kaushal as Sardar Udham Singh

Vicky Kaushal as Sardar Udham Singh

Vicky Kaushal as Sardar Udham Singh

Subscribe our YouTube channel now for more such content : https://www.youtube.com/vijitsinghstudio

Follow official Facebook, Instagram & twitter page of Vijit Singh Studio
Facebook : https://www.facebook.com/vijitsinghstudio
Instagram : https://www.instagram.com/vijitsinghstudio
Twitter : https://www.twitter.com/studiovijit

Feel free to contact us and share your feedback : https://vijitsinghstudio.com/contact/

@VijitSinghStudio

Spread the love