Tabbar I Web Series Review

0

Tabbar I Sony Liv I Movie review by Vipul Singh

One Line Review : बेहतरीन सीरीज़, कोई अश्लीलता नहीं, हर एपिसोड अगले एपिसोड को देखने को मजबूर करता है।

Story: Tabbar (टब्बर) मतलब होता है परिवार। इस वेब सीरीज़ की कहानी है एक ऐसे इंसान की जो अपने परिवार से बेहद प्रेम करता है। उसके परिवार में उसकी पत्नी और दो बेटे हैं। वो हर गलत काम करने से डरता है लेकिन जब परिवार की बात आती है तो उनकी सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। एक दिन उसके घर में एक व्यक्ति की हत्या हो जाती है, जो कि उसके बड़े बेटे से मजबूरी में उस समय स्थिति को देखते हुए हुई, और जिसकी हत्या हुई वो एक उभरते हुए बड़े राजनीनिज्ञ का भाई था। उसके बाद कहानी इस बात पर है कि एक तरफ पिता अपने बेटे को बचाने के लिए तमाम गुनाह भी करता है तो दूसरी तरफ जिसका भाई मरा है वो उसके कातिलों को बेतहासा ढूढ़ रहा है। कहानी में कई बार एक बाप की बेबसी नज़र आती है, और देखते हुए आपको लगता है शायद इस बार ये पकड़े जाएंगे। एक स्थिति ऐसी भी आती है जब परिवार को अपने बेटे और भतीजे में से किसी एक को चुनना होता है, लकिन पिता और माँ अपने बेटे को ही चुनते हैं। समीक्षा में पूरी कहानी कहना तो ठीक नहीं है, लेकिन आप लोग Sony Liv की इस सीरीज़ को ज़रूर पसंद करेंगे। कलाकार के तौर पर पवन मल्होत्रा (Pavan Malhotra) एक बार फिर बेहतरीन रहे हैं। उनका डरना, बेचैन होना देखकर आपको लगता है कि अगर आपके परिवार में ऐसा हो तो शायद आप भी ऐसा ही रिएक्ट करेंगे। सुप्रिया पाठक (Supriya Pathak) भी अपने किरदार में बहुत अच्छी रहीं, उन्होने अपराध बोध भावना को बखूबी उभारा है। रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) भी अपने किरदार में बखूबी जँचे हैं। कुल मिला जुलाकर सीरीज़ अच्छी है, और आप को अंत तक बाँधे रखती है।

Supriya pathak in TABBAR

TABBAR I Sony Liv
Directed by Ajitpal Singh
Written by Harman Wadala, Sandeep Jain, Mr.Roy
Director of Photography : Arun Kumar Pandey

Pavan Raj Malhotra in TABBAR

Casts :
Omkar : Pavan Raj Malhotra
Sargun : Spriya Pathak Kapur
Happy : Gagan Arora
Tegi : Sahil Mehta
Ajeet Sodhi : Ranvir Shorey
Lucky : Paramvir Singh Cheema

Ranvir Shorey in TABBAR

@VijitSinghStudio

Spread the love