पंकज सुबीर I Pankaj Subeer
मध्य प्रदेश के सिहोर जनपद के रहने वाले पंकज सुबीर ने साहित्य जगत में अपनी विशेष पहचान बनायी है। इनके उपन्यास ये वो सहर तो नहीं, अकाल में उत्सव, जिन्हें जुर्में इश्क़ पे नाज़ था, एवं कहानी संग्रह कसाब.गाँधी @यरवदा.in, प्रेम, ईस्ट इण्डिया कम्पनी, महुआ घटवारिन, चौपड़ें की चुड़ैलें आदि ने पाठकों के दिलों में अपनी विशेष पहचान बनायी है। पंकज सुबीर को इनकी उम्दा लेखनी के लिए भारत में ज्ञानपीठ नवलेखन पुरस्कार, वागिश्वरी सम्मान, लंदन में UK इंदू शर्मा कथा सम्मान समेत तमाम सम्मानों से विभूषित किया गया है। पंकज सुबीर इन दिनों अपने ग़ज़ल संग्रह ‘अभी तुम इश्क़ में हो’ से युवाओं में ख़ासा लोकप्रिय बने हुए हैं।
हमारे ख़ास शो ‘The Musafir Kissonwala Studio with Vijit Singh’ में जानिए पंकज सुबीर के जीवन से जुड़े कुछ रोचक क़िस्सों के बारे में।
@VijitSinghStudio