हिन्दी दिवस । विपुल सिंह
हम सबको मिलकर ये प्रयास करना होगा कि हम सिर्फ हिंदी भाषा को हिंदी दिवस पर ना याद करें। बहुत लंबे समय तक मुझे भी कई लोगों ने ये समझाया कि अंग्रेजी भाषा की जानकारी ही ज्ञान होता है। लेकिन धीरे-धीरे ये समझ में आया कि ये सिर्फ ज्ञान को समझने का एक माध्यम है। हम सभी को ज़रूरत है कि अपनी भाषा का सम्मान करें और दूसरी भाषाओं को सीखकर भी अगर ज्ञान मिलता है तो ज़रूर करें। लेकिन किसी व्यक्ति विशेष को एक भाषा आती है तो ज़रूरी नहीं है कि वो समझदार हो, और किसी को अगर किसी को कोई भाषा नहीं आती है तो ज़रूरी नहीं है कि वो अज्ञानी हो। अपनी भाषा पर अभिमान करें, और भाषाएं भी सीखें, अपना ज्ञान बढ़ाएं, लेकिन अपनी भाषा के प्रति हीन भावना ना लाएं। इस वीडियो के माध्यम विजित जी भी यही संदेश से देना चाहते हैं। हिंदी दिवस की ढेरों शुभकामनाएं।
Hindi Diwas I Vipul Singh
@VijitSinghStudio