Singer Deepali Sahay interview with Vijit Singh

0

दीपाली सहाय I Deepali Sahay
बिहार के पटना से ताल्लुक़ रखने वाली दीपाली सहाय उन चुनिंदा लोगों में से एक हैं जिन्होंने विभिन्न कलाओं में अपने कौशल को सशक्त तरीक़े से प्रमाणित किया है। सन 2007 में Indian Idol की finalist बन अपने गायन कौशल से दुनिया को परिचित कराने वाली दीपाली ने सन 2008 में Indian idol को host कर अपने मंच संचालन के हुनर से भी सभी का ध्यान आकर्षित किया। Film & Television Institute of India (FTII) से निर्देशन विधा में पारंगत दीपाली ने अभिनय एवं निर्देशन में भी सशक्त छाप छोड़ चुकी है। हिंदी और भोजपुरी दोनों ही भाषाओं के प्रति गहरे प्रेम ने दीपाली को हर वर्ग में ख़ासा लोकप्रिय बना दिया है। बहुत कम उम्र में दीपाली बिहार की वो हस्ताक्षर बन गयी हैं जिन्होंने नयी पीढ़ी को उन पर बिहारी होने के गर्व की अनुभूति प्रदान की है।

हमारे ख़ास शो ‘The Musafir Kissonwala Studio with Vijit Singh’ में जानिए दीपाली सहाय के जीवन से जुड़े कुछ रोचक क़िस्सों के बारे में।

Spread the love