Udaan I Movie Review

0

Udaan I Movie Review by Vipul Singh

इन दिनों सिनेमा हॉल तो बंद हैं लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेबसीरीज़ और फिल्मों के ज़रिये कई बहुत अच्छी कहानियां देखने को मिली, जो ना सिर्फ आपका मनोरंजन करती हैं बल्कि कहीं ना कहीं प्रेरित भी करती हैं। इसी कड़ी में आज एक नया नाम जुड़ गया दक्षिण भारत की हिंदी में डब्ड फिल्म उड़ान का। बिजनेस पत्रकार के नाते कैप्टन गोपीनाथ और एविएशन इंडस्ट्री में उनके योगदान को पहले से जानता था लेकिन एक फिल्म के ज़रिये उस कहानी को देखना रोमांचक अनुभव रहा। आज अगर मध्यम वर्ग फ्लाइट में बैठ रहा है या उसके सपने देखता है तो निश्चित रूप से इसका बहुत बड़ा श्रेय लो कॉस्ट एयरलाइंस के जनक कैप्टन गोपीनाथ को जाता है। उनकी शुरूआत के बाद ही भारत में लो कॉस्ट एयरलाइन में कई कंपनियां उतर गईं और हर वर्ग के लोगों की उड़ान की ख्वाहिश हकीकत में तब्दील होने लगी। सूर्या एक बड़े सुपरस्टार हैं और उन्होने कैप्टन गोपीनाथ की भूमिका के साथ पूरा न्याय किया है। फिजीकली वो कहीं से भी गोपीनाथ नहीं लगते हैं लेकिन भावनाओं को उन्होंने पर्दे पर बखूबी उतारा है। फिल्म एक-दो गजह थोड़ी स्लो लगती है लेकिन इस तरह के विषयों के साथ ऐसा होना लाजमी लगता है। परेश रावल समेत बाकि सभी कलाकारों ने भी अपनी भूमिका को बखूबी निभाया है। तो अगर आप बच्चों और परिवार को कोई प्रेरणादाई फिल्म दिखाना चाहते हैं जो आपका मनोरंजन भी करे तो इस हफ्ते अमेज़न प्राइम पर आई फिल्म ‘उड़ान’ देख सकते हैं।

Cast

  • Suriya
  • Aparna Balamurali
  • Dr.M Mohan Babu
  • Paresh Rawal
  • Urvashi
  • Karunas
  • Vivek prasanna
  • Krishna kumar
  • Kaali venkat

Writer & Director : Sudha Kongara

@VijitSinghStudio

Spread the love