FAT अपनाएँ, कामयाबी पाएँ : IAS Saumya Pandey

0

IAS Saumya Pandey ने The Musafir Kissonwala Studio with Vijit Singh शो में विजित सिंह से हो रही बात चीत में बताया की FAT को अपना लेना ही उनका Success formula है।

अब अगर आप यहाँ पर FAT को शारीरिक संरचना से जोड़ रहे है तो आप भारी भूल कर रहे है। असल में वो तीन शब्दों को संकुचित कर के FAT कहतीं हैं। FAT यानी कि ; F = Focus, A=Attitude, T = Thought

अब अगर हम इनके हिंदी मायने को समझें तो focus का मतलब केंद्रित होना, atittude का मतलब रवैया, और thought यानी कि विचार है।

विचार एक शक्तिशाली चीज़ है। इतिहास गवाह है कि जितनी भी क्रांतियां हुई उन सबके केंद्र में अक्सर एक विचार होता है। किसी भी विचार को अपने जीवन का केंद्र बना कर पूरी शिद्दत के साथ उसके प्रति समर्पित होकर उस विचार को फलित होते हुए देखा जा सकता है।

IAS सौम्या पाण्डेय ने यही किया। सिविल सर्विसेज के विचार को उस एक साल की तैयारी में उन्होंने अपने जीवन के केंद्र में रखा, उसको उचित समर्पण दिया और उस विचार को फलित होते हुए भी देखा।

आज IAS सौम्या पाण्डेय कामयाबी के जिस फ़लक पर है, उसमें वो FAT का बड़ा हाथ मानती है। तो आप भी FAT को अपनाएं और कामयाबी के शिखर को पाएं।

पूरा इंटरव्यू यहाँ देखें:
IAS Saumya Pandey Interview with Vijit Singh

Subscribe our YouTube channel now for more such entertaining content : https://www.youtube.com/vijitsinghstudio

Follow official Facebook, Instagram & twitter page of Vijit Singh Studio
Facebook : https://www.facebook.com/vijitsinghstudio
Instagram : https://www.instagram.com/vijitsinghstudio
Twitter : https://www.twitter.com/studiovijit

Feel free to contact us and share your feedback : https://vijitsinghstudio.com/

@vijitsinghstudio

Spread the love