हारे हुए लोग I Haare Hue Log
कवि : दिनेश श्रीनेत I Poet : Dinesh Shrinet
काव्य पाठ : विजित सिंह I Poetry Recite : Vijit Singh
Show name : Poetry Nest
Show created by : Vijit Singh Studio, Sollertia Creatio & Navonmesh
About the show i.e. Poetry Nest :
In this show of our channel https://www.youtube.com/vijitsinghstudio we bring to you Hindi poetry of all time favourite and legendary poets as well as emerging poets of our generation. Stay tuned and enjoy the world of poetry.
About Vijit Singh :
Vijit Singh is an Indian Director, Writer, Actor, Show host and Storyteller. He is popularly known as Musafir Kissonwala for his unique style of Storytelling. To know more about Vijit Singh
About Dinesh Shrinet :
दिनेश श्रीनेत कवि-कथाकार, पत्रकार तथा सिनेमा व लोकप्रिय संस्कृति के अध्येता हैं। पहली कहानी ‘विज्ञापन वाली लड़की’ सन् 2006 रवींद्र कालिया के संपादन में निकलने वाली ‘वागर्थ’ में प्रकाशित। बाद में यही कहानी ‘उर्दू आजकल’ तथा पाकिस्तान के उर्दू ‘आज’ में छपी और सराही गई। 2012 में ‘उड़नखटोला’ कहानी बया में प्रकाशित। 2018 में बया में ही ‘मत्र्योश्का’ कहानी प्रकाशित, भोपाल समेत कई शहरों में इन दोनों कहानियों का पाठ। कविता लेखन और विभिन्न मंचों से कविता पाठ। ‘सदानीरा’ में कविताएं प्रकाशित। जश्न-ए-रेख़्ता, बुंदेलखंड लिट्रेचर फेस्टिवल, दिल्ली पोएट्री फेस्टिवल में शिरकत और सिनेमा तथा साहित्य पर संवाद। पहल, हंस, स्त्रीकाल, पाखी, बया, अनहद आदि साहित्यिक सामाजिक पत्रिकाओं सिनेमा व पॉपुलर कल्चर पर लेख। वाणी प्रकाशन से 2012 में आई ‘पश्चिम और सिनेमा’ किताब महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए अनुसंशित। पेशे से दिनेश इकनॉमिक टाइम्स के ऑनलाइन संस्करण में भारतीय भाषाओं के संस्करणों के प्रभारी हैं। वे हिंदी की डिजिटल पत्रकारिता में काम करने वाले सबसे आरंभिक पत्रकारों में से एक रहे हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण तथा वन इंडिया के कई भाषाई डिजिटल संस्करण उनके ही दिशा-निर्देश में सामने आए।
पूरी कविता यहाँ पढ़ें :
हारे हुए लोग कहाँ जायेंगे
हारे हुए लोगों के लिए कौन दुनिया बसाएगा
उन पराजित योद्धाओं के लिए ,
तमाम शिकस्त खाए लोगों के लिए।
प्रेम में टूटे हुए लोग,
सारी जिंदगी को कहीं दांव लगाकर हारे हुए लोग
थके-हारे लोग, गुमनाम लोग
वो बूढ़े पिता जो अब अकेले रह गए हैं
वो कल्पनाओं में खोया रहने वाला बच्चा
जो परीक्षा में फेल हो गया है
वो लड़की जो तेज कदमों से घर की तरफ लौट रही है
वो बूढ़ा गुब्बारे वाला जो कांपते हाथों से पैसे गिनता है
एक असफल लेखक
मैच हार गया खिलाड़ी
इंटरव्यू से वापस लौटा युवा
और ऐसे तमाम लोग
जिन्हें पता था कि वे सफल हो सकते हैं
मगर उन्होंने असफलताओं से भरा रास्ता चुना,
वो लोग जिन्होंने
हमेशा गलत राह पर चलने का जोखिम उठाया
वो लोग जिन्होंने
गलत लोगों पर भरोसा किया
वो जिन्होंने
चोट खाई, धोखा खाया, ठोकर खाई
गिरे और धूल झाड़कर खड़े हुए
वे कहां जाएंगे ?
क्या कोई ऐसी दुनिया होगी
जहां दो हारे हुए इंसान
एक-दूसरे की हथेलियां थामे
कई पलों तक खामोश रह सकते हों
अपनी चुप्पी में तकलीफ बांटते हुए।
जिन्होंने इकारस की तरह
सूरज की तरफ उड़ान भरी
और उनके पंख पिघल गए
हारे हुए लोगों के लिए कोई जगह नहीं है
न किसी घर में, न समाज में, न किसी देश में।
क्या जो विजेता थे
वो इनसे बेहतर हैं? बेहतर थे?
नहीं, वही हारा जिसने जिंदगी की अनिश्चितता पर यकीन किया
वही जिसने अनजान रास्तों पर चलने का जोखिम उठाया
जिसने गलती करनी चाही , जो मक्कार चुप्पियों के पीछे छिपा नहीं।
जो बोल सकता था मगर बोला नहीं
उसने वो चुना जिसे चुनने का कोई तर्क नहीं था
सिवाय उसकी आत्मा के
जो हारा आखिर वो भी एक नायक था।
एक पराजित नायक के दर्द को
कौन समझना चाहेगा?
जाएंगे कहाँ सूझता नहीं
चल पड़े मगर रास्ता नहीं
क्या तलाश है कुछ पता नहीं
बुन रहे हैं दिल ख़्वाब दम-ब-दम।
– दिनेश श्रीनेत
Subscribe our YouTube channel now for more such content : https://www.youtube.com/vijitsinghstudio
Follow official Facebook, Instagram & twitter page of Vijit Singh Studio
Facebook : https://www.facebook.com/vijitsinghstudio
Instagram : https://www.instagram.com/vijitsinghstudio
Twitter : https://www.twitter.com/studiovijit
Watch some more beautiful poetry of Vijit Singh Studio :
Feel free to contact us and share your feedback : https://vijitsinghstudio.com/contact/