Dr.Satish Dwivedi interview with Vijit Singh

0

डॉक्टर सतीश द्विवेदी। Dr.Satish Dwivedi
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद से ताल्लुक़ रखने वाले डॉक्टर सतीश द्विवेदी उत्तर प्रदेश सरकार में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार हैं। निम्न मध्यम वर्गीय परिवार से यात्रा शुरू कर मंत्री बनने तक की डॉक्टर सतीश द्विवेदी की जीवन यात्रा बेहद रोचक एवं दिलचस्प है। पेशे से Associate Professor डॉक्टर सतीश को भारतीय जनता पार्टी ने सन 2017 के विधानसभा चुनाव में इटवा विधानसभा से उम्मीदवार बनाया। डाक्टर सतीश न सिर्फ़ विधायक चुने गए बल्कि अपने उम्दा नेतृत्व कौशल एवं कार्यप्रणाली के कारण सन 2019 में उन्हें बेसिक शिक्षा विभाग का मंत्री भी बनाया गया। बेहद कम समय में अपनी रचनात्मकता, नवीन कार्य प्रणाली एवं दूरदर्शी सोच के कारण डॉक्टर सतीश आम जन में ख़ासा लोकप्रिय हुए हैं।
हमारे ख़ास शो ‘The Musafir Kissonwala Studio with Vijit Singh’ में जानिए डाक्टर सतीश द्विवेदी के जीवन से जुड़े कुछ रोचक क़िस्सों के बारे में।

Spread the love