Nirmal Pathak Ki Ghar Waapsi I Sony Liv I Web Series Review by Vijit Singh
तपती दोपहरी में शीतल छाँव का एहसास कराती है ‘निर्मल पाठक की घर वापसी’। ये कहानी समाज में फैली असमानता और रूढ़िवादी सोच पर प्रहार तो बेहद ज़ोर से करती है लेकिन प्रहार करते वक़्त इस बात का संयम भी बरतती है कि भाषा की मर्यादा तार-तार न हो, कोई दृश्य ऐसे न गढ़े जाएं जिसे सपरिवार देखा न जा सके। जिस खूबसूरती से इस वेब सीरीज़ को लिखा गया है उतने ही उम्दा तरीक़े से पूरी टीम ने इसे स्क्रीन पर उतारा भी है।
भोजपुरी भाषा की मिठास आप को अपने गाँव की याद दिलाएगी तो वहीं संयुक्त परिवार से भरा आँगन और उस आँगन में दिन भर की चहल-पहल आप को उस दौर में खींच कर ले जाती है जब हम सब भी कभी संयुक्त परिवार प्रणाली का हिस्सा थे।
भावनाओं के महीन धागे से बुनी इस वेब सीरीज़ की खूबसूरती ये है कि ये हर रिश्ते की तह में जाकर आपको खुद के वहाँ होने का एहसास करने पर मजबूर कर देती हैं। भतीजे के तक़रीबन दो दशक बाद गाँव लौटने पर बुआ का उत्साह से सड़क पर दौड़ कर शोर मचाना, छोटे चचेरे भाई का बड़े भाई को प्यार से ‘राम’ और ख़ुद को लक्ष्मण बुलाना, बेहोशी में पड़ी माँ के होश में आते ही अपने बेटे से ये पूछना कि ‘तुमने खाया या नहीं’, हमेशा के लिए घर छोड़कर जा रहे पति के साथ पत्नी का सिर्फ इसलिए न जाना क्योंकि उसे घर के बाक़ी लोगों का ख़्याल रखना है, पति से विरह स्वीकार करना लेकिन परिवार के प्रति कर्तव्यों से पीछे न हटना…ये सब कुछ एपिसोड दर एपिसोड बहुत गहरे आप के मन को तर करते जाता है।
कुछ बेहद ज़रूरी सवाल बहुत सलीके से इस वेब सीरीज़ ने उठाए हैं, जैसे आज़ादी के इतने सालों बाद भी जाति के आधार पर भेद भाव, लड़कियों को आज भी अपनी इच्छानुसार शिक्षा न प्राप्त करने देना, विवाह के लिए लड़कियों की राय पूछे बिना उनके लिए वर का चयन कर देना, घरेलू कार्यों के लिए सिर्फ और सिर्फ लड़कियों को ही दक्ष करना और लड़कों का उन पर रौब जताना, दहेज को उपहार का नाम देना आदि।
डा.सागर के लिखे गीत न सिर्फ आप के कानों को सुकून देते हैं बल्कि बहुत आहिस्ता से आप के दिल में उतरकर गुनगुनाने को विवश भी कर देते हैं।
सभी कलाकारों ने अपने उम्दा अभिनय से सभी पात्रों को जीवंत बनाए रखा है।
कुछ सार्थक और मौलिक देखना चाहते हैं तो सपरिवार ‘निर्मल पाठक की घर वापसी’ ज़रूर देखिये। इस बेहतरीन प्रयास के लिए पूरी टीम को खूब बधाई।
NIRMAL PATHAK KI GHAR WAPSI
Written By : Rahul Pandey
Directed By : Satish Nair & Rahul Pandey
Lyrics : Dr.sagar
Streaming Platform : Sony Liv
Cast of ‘Nirmal Pathak Ki Ghar Wapsi’ :
Vaibhav Tatwawadi,
Akash Makhija,
Alka Amin,
Pankaj Jha
Santoshi Pathak
Vineet Kumar
Kumar Saurabh
Garima Vikrant Singh
Ishita Ganguly etc
Review by Vijit Singh
@vijitsinghstudio