Ranjish Hi Sahi I Web Series Review

0

Ranjish Hi Sahi I Voot Select I Movie Review by Vijit Singh

कुछ फ़िल्में ऐसी होती हैं जो आप को सुकून और टीस दोनों एक साथ देती हैं, उन्हीं फ़िल्मों (वेब सिरीज़) में से एक है ‘Ranjish Hi Sahi’। ये सुकून इसलिए देती है क्योंकि शायद लंबे समय बाद कोई ऐसी वेब सिरीज़ आयी है जो बिना किसी शोर-शराबे, गाली-गलौज या लाउड म्यूज़िक के अपनी बात को बहुत स्थिरता के साथ रखती है। कहानी का बहाव ऐसा है कि आठ एपिसोड कब निकल जाते हैं पता ही नहीं लगता। टीस इसलिए देती है क्योंकि इस वेब सिरीज़ के सभी प्रमुख किरदार अपनी जगह पर सही होते हुए भी इतने लाचार और बेबस होते हैं कि बरबस ही अजीब क़िस्म की संवेदना जुड़ जाती है सभी के साथ।
‘रंजिश ही सही’ केन्द्रित है 70 की दशक की लोकप्रिय अभिनेत्री परवीन बाबी और निर्देशक महेश भट्ट के वास्तविक जीवन पर। इसका लेखन और निर्देशन किया है पुष्पदीप भारद्वाज ने और क्रिएट किया है महेश भट्ट ने। सिरीज़ देखते वक़्त साफ पता लगता है कि महेश भट्ट ने ख़ुद के किरदार को सही दर्शाने के लिए सेलेक्टिव एप्रोच नहीं अपनायी है। उन्होंने अपने और परवीन बाबी के रिश्ते को जस का तस रख कर दर्शकों के विवेक पर छोड़ दिया है कि वो निर्णय ले कि वो उसे किस रूप में देखते हैं।
आमना परवेज़ (परवीन बाबी) के क़िरदार में अमाला पॉल, शंकर वत्स (महेश भट्ट) की भूमिका में ताहिर भसीन और शंकर वत्स की पत्नी अंजू की भूमिका में अमृता पुरी ने कमाल का अभिनय किया है।
गीत और संगीत दोनों ही कानों को सुकून देते हैं और सिरीज़ ख़त्म होने पर दोबारा यूट्यूब पर जाकर सुनने को मजबूर करते हैं।
यूँ तो पहले भी महेश भट्ट इस कहानी को अलग-अलग नज़रिये से लेकर आए हैं लेकिन फिल्म में एक निर्धारित समय होता है उसमें सभी किरदारों को विस्तार देना और सबके नज़रिये से कहानी को लेकर चल पाना संभव नहीं होता। ‘रंजिश ही सही’ के वेब सिरीज़ होने का लाभ ये है कि इसमें हर एक किरदार को भरपूर विस्तार दिया गया है और सभी के नज़रिये से कहानी को दिखाने का प्रयास किया गया है।
सफलता के शीर्ष पर बैठी अभिनेत्री का अकेलापन, उसके जीवन में स्थायी रिश्ते का अभाव और एक ऐसी बीमारी से जूझने की पीड़ा जो उसे बहुत देर तक सामान्य नहीं रहने देती… अपनी आँखों में दुनिया का बेहतरीन निर्देशक बनने का ख़्वाब देखने वाला संघर्षरत फिल्ममेकर, सफल होने के लिए उस दौर की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री के साथ फ़िल्म बनाने की ख़्वाहिश रखने वाला निर्देशक, एक सबसे सफल अभिनेत्री के द्वारा पागलपन की हद तक एक संघर्षशील निर्देशक को प्यार करने की तड़प…अपने पति के सफल निर्देशक बनने के इंतज़ार में जीवन से संघर्ष करती पत्नी, अपने पति को उस दौर की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री द्वारा टूट कर प्यार करते हुए देख कर बेबस महसूस करती पत्नी… सब कुछ बहुत खूबसूरत तरीके से फिल्माया गया है इस वेब सिरीज़ में। हमें पता भी नहीं चलता और ये वेब सिरीज़ कहीं बहुत गहरे हमारे दिल में उतर जाती है।

Poster of Ranjish Hi Sahi

Written & Directed by Pushpdeep Bhardwaj
Created by Mahesh Bhatt

Cast of Ranjish Hi Sahi :

  • Tahir Raj Bhasin
  • Amrita Puri
  • Amala Paul
  • Zarina Wahab
Poster of Ranjish Hi Sahi
Poster of Ranjish Hi Sahi
Poster of Ranjish Hi Sahi

@VijitSinghStudio

Spread the love