मुट्ठी से सरकता जीवन I Abhishek Shukla I Poetry

0

मुट्ठी से सरकता जीवन । अभिषेक शुक्ल

मुट्ठी में बंद रेत
धीरे-धीरे सरकने लगती है
और एक वक़्त के बाद
हम अपनी खाली मुट्ठी लिए
बैठे रह जाते हैं;

जीवन रेत की तरह है
कितना भी बचाएँगे
वह सरकता ही जाएगा
और धीरे-धीरे मुट्ठी खाली हो जाएगी…

इससे पहले कि जीवन
हाथों से सरक जाए
वह सबकुछ करने का जोख़िम लेना
जो तुमने सोचा है;

अपना सोचा हुआ कर लेने के बाद
हाथों से सरकता हुआ जीवन भी
सुखद लगता है।

अभिषेक शुक्ल I Abhishek Shukla I Poetry

Poetry I Vijit Singh Studio

Spread the love